आज दिनांक 07-06-2025 को डिजिटल बीकाणा की एक और नई ब्रांच का शुभारम्भ गंगाशहर, बीकानेर में मुख्य अतिथि श्री महावीर रांका (भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन, नगर विकास न्यास बीकानेर) के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
श्रीमती ममता रांका (जीतो लेडीज विंग बीकानेर – अध्यक्ष) ने माँ सरस्वती के चित्र पर तिलक एवं माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। इसी क्रम में हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. बी. एल. स्वामी तथा मेडिकल ड्रग एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एवं भाजपा नेता श्री बाबूलाल गहलोत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री किशन गहलोत (निदेशक, हीरालाल फूड प्रोडक्ट्स) उपस्थित रहे, जिन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
डिजिटल बीकाणा से जुड़े सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लिया।
सभी अतिथियों ने डिजिटल बीकाणा की नई ब्रांच के उद्घाटन पर निदेशक श्री अविनाश पारीक को बधाई दी, शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में श्री अविनाश पारीक ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया और डिजिटल बीकाणा के उद्देश्यों एवं कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डिजिटल बीकाणा, बीकानेर का एक प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग संस्थान और एजेंसी है, जिसकी स्थापना श्री अविनाश पारीक द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य बीकानेर जैसे छोटे शहरों के युवाओं को डिजिटल स्किल्स में प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
पिछले 3 वर्षों में डिजिटल बीकाणा ने 400+ छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में प्रशिक्षित किया है और 150+ लोकल, नेशनल और इंटरनेशनल बिज़नेस को डिजिटल सेवाएँ प्रदान की हैं। इसमें SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, ब्रांडिंग, और लीड जनरेशन जैसी सेवाएं शामिल हैं।
संस्थान का एक ब्रांच सादुलगंज, बीकानेर में है, और दूसरा ब्रांच गंगाशहर, बीकानेर में हाल ही में शुरू हुआ है।

Share Article

Leave a Reply